जौनपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य सोंधी में शुक्रवार की दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह ने पहुंचकर जहां खामियों को टटोला वहीं मातहतों को कड़ा निर्देश दिया हालांकि प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रमेश चंद्रा मौके पर नहीं थे वहीं इस दौरान मातहतों में खलबली मची रही।
यहां पहुंचकर श्रीमती सिंह ने ओ पी डी रजिस्टर,लेबर रूम,दवा का स्टॉक एवं लैब चेक किया जिसमें खामी पाए जाने पर मातहतों को कड़ा निर्देश दिया।भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न होने को कहा।इसके पश्चात दवा का स्टाक कम होने पर फार्मासिस्ट को डांट लगाया तत्काल मुख्यालय से मंगवाने के लिए कहा।इसके पश्चात मुख्यालय को रवाना हो गई तत्पश्चात अधीनस्त लोगों ने राहत की सांस लिया। साभार एसएच।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें