जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शीतमसराय गांव के समीप मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब छह बजे हार्वेस्टर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दुहावर गांव निवासी प्रदीप चौहान(22) उर्फ मोनू गांव के ही अपने साथी राहुल चौहान(27) के साथ शीतम सराय बाजार में सब्जी लेने गए थे। वहां से लौटते समय पुलिस चौकी के समीप सामने से हार्वेस्टर आ गया। उससे बचने के लिए उन्होंने बाइक किनारे खड़ी कर दी। हार्वेस्टर पार करने लगा। किनारे खड़ी होने के बावजूद उनकी बाइक हार्वेस्टर की चपेट में आ गई। प्रदीप चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राहुल को अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया गया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड इकरामगंज में सोमवार की शाम को भी हार्वेस्टर के चपेट में आने से जुटी गांव निवासी सावित्री(45) की मौत हो गई थी। हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया था। साभार ए. यू।
 |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें