वाराणसी। देव दीपावली पर सोमवार को शहर में मेगा डायवर्जन लागू किया गया है। सोमवार को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति के बाद तक यह लागू रहेगा।
बाह्य जनपदीय डायवर्जन प्लान
1. जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।
2. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जायेगे।
3. जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।
4. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद प्रयागराज को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जायेगे।
5. जनपद भदोही की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन परमपुर से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।
6. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जायेगे।
अन्तः जनपदीय डायवर्जन प्लानः
यदि वाह्य जनपद से डायवर्जन प्लान के बावजूद भारी वाहन / माल वाहक वाहन जनपद की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं, तब उनको सुरक्षित निकालने हेतु डायवर्जन प्लान निम्नवत् होगा:
1. चन्द्रवक एवं चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जिन्हें जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ जाना है, को यथा संभव वापस चन्दवक चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा एवं कतिपय छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव चौराहे डायवर्ट कर बाबतपुर होकर वाया जौनपुर भेज दिया जायेगा।
2. गाजीपुर से जो कतिपय वाहन पहले से ही वाराणसी की तरफ आ गये है जिनको जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज जाना है, को थाना चौबेपुर स्थित चौराहे से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज से मोहांव चौराहा से दाहिने से मोड़ कर चौलापुर चन्दवक खुज्झी मोड़ से जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा, जहां से वे लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ चले जायेगें ।
3. जनपद चन्दौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को जिन्हें प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है। उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुये वाया नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी होते हुये गन्तव्य को भेजा जायेगा।
4. जनपद जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद भी यदि कोई भारी वाहन वाराणसी की तरफ बाबतपुर की तरफ आ जाता है तो उस वाहन को बाबतपुर से ही डायवर्ट कर पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहांव चन्दवक, औडिहार होकर गन्तवय की तरफ भेजा जायेगा ।
शहर के अंदर डायवर्जन
सोनारपुरा चौराहों से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया टाउन हॉल पार्किंग में पार्क कराया जायेगा तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 2 पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा।
मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा जिनमें 4 पहिया / 3 पहिया / पैडल रिक्सा शामिल हैं को कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे तीन पहिया वाहन नगर निगम पार्किंग तक ही आयेंगे।
सूजाबाद चौकी से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेंगें। तथा सामने घाट (रामनगर की तरफ) से सामने घाट पुल के रास्ते 3 पहिया वाहनों को जिनमें पैदल रिक्सा, इ-रिक्सा, ऑटो आते हैं पुल ने रास्ते से लंका की तरफ नहीं जायेंगें।
भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
कज्जाकपुरा तिराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
गोलगड्डा से भदऊचुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को पीलीकोठी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी में पार्क करेंगें।
लकड़ी मंडी तिराहे से मदऊचुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को संस्कृत विवि की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लकड़मण्डी से अमर उजाला के बीच में पार्क करेंगे।
चौकाघाट से भदऊचुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को ताड़ीखाना / अंधापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया / 3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे।
भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया / 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
कालीमाता मन्दिर तिराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को पाण्डेयपुर फ्लाई ओवर के ऊपर से होकर अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
लालपुर से पाण्डेयपुर की तरफ किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को कालीमाता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो फ्लाई ओवर से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
भोजूबीर तिराहें से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को दैत्रावीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो कचहरी, अम्बेडकर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे |
पुलिस लाइन चौराहें से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो दैत्रावीर तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। D-19 थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगे और यहाँ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगें।
कीनाराम आश्रम से शिवाला रोड के माध्यम से कोई भी वाहन अस्सी घाट की तरफ नहीं जायेंगे।
रोडवेज व प्राइवेट बसों / सवारी वाहनों का डायवर्जन प्लानः
प्रयागराज व मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी शहर में आने वाले रोडवेज / प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवा होते हुए चाँदपुर चौराहा तक जायेगें, इसी प्रकार शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले वाहनों का संचालन चाँदपुर चौराहा से कपसेठी भदोही, औराई अथवा कछवारोड होकर जायेंगे।
सोनभद्र तथा चन्दौली के तरफ से वाराणसी शहर क्षेत्र में आने वाले रोडवेज / प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवा होते हुए चाँदपुर चौराहा तक जायेगें तथा पुनः इसी मार्ग से वापस जायेंगे।
गाजीपुर, आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड से जेल के आगे शंकुल भवन में जाके खड़े हो जायेंगे।
देव दीपावली में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी।
प्रयागराज से वाराणसी महानगर की ओर आने वाले हल्के सवारी वाहन अपनी दाहिनी लेन पर चलते हुए कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय बाईपास से डाफी / अमरा-अखरी से नीचे उतरकर नगर क्षेत्र में चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर, नरिया तिराहा, बी0एल0डब्लू0 गेट के सामने से ओवरबीज के नीचे से मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेंगें तथा इसी प्रकार इसी लेन से वापस भी जायेंगे।
जनपद जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें बाबतपुर, हरहुआ, तरना, गिलटबाजार, भोजूबीर, दैत्रावीर तिराहे,जेपी मेहता, अम्बेडकर चौराहे से वरुणा पुल पार करके मिंट हाउस तिराहे से दाहिने पार्किंग स्थल तक जायेंगे।
कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यक प्रतिबंधित यातायात क्षेत्र :
समस्त चार पहिया, तीन पहिया वाहन सूजाबाद से राजघाट पुल के माध्यम से वाराणसी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे तथा राजघाट से सूजाबाद के तरफ पुल के माध्यम से प्रवेश नहीं करेंगे।
भदऊचुगी से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन राजघाट पुल एवं मैसासुर घाट के तरफ नहीं जायेगें।
कज्जाकपुरा कूड़ा घर से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन गोलगड्डा के तरफ नहीं जायेंगे।
गोलगड्डा से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन मैदागिन के तरफ नहीं जायेंगे।
मैदागिन से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन गौदोलिया के तरफ नहीं जायेंगे।
गौदोलिया से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन रामापुरा के तरफ नहीं जायेंगे।
रामापुरा से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन बनिया के तरफ नहीं जायेंगे।
बनिया से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन लहुराबीर के तरफ नहीं जायेंगे।
अस्सी से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन रविदास के तरफ नहीं जायेंगे।
ब्राडवे तिराहा से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जायेंगे। 11 लकडमण्डी तिराहा से कोई भी चार पहिया, तीन पहिया वाहन अमर उजाला के तरफ नहीं जायेंगे।
तेलियाबाग तिराहा एवं अमर उजाला तिराहा से कोई भी वाहन लहुराबीर की तरफ नहीं जायेगें। 13 मलदहिया एवं जयसिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगे।
काशिका एवं पिपलानी तिराहा से कोई भी वाहन मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जायेंगे।
लहुराबीर चौराहे से कोई भी वाहन बेनिया तिराहे के तरफ नहीं जायेंगें।
आटो, ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र----
बेनिया से रामापुरा से गौदोलिया
लक्सा से रामापुरा से गौदोलिया ।
सोनारपुरा से गौदोलिया ।
मैदागिन से गौदोलिया
गोदौलिया से मैदागिन ।
पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
ब्राडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गौदोलिया ।
सुजाबाद से पुल के रास्ते से मदऊचुंगी तक।
लंका से सामने घाट तथा सामने घाट से लंका।
विपिन बिहारी इण्टर कॉलेज से रामापुरा चौराहा तक । साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें