आजमगढ़ । तरवां इलाके में देर रात खेत से सिंचाई करके वापस लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। बाद में उसको वाराणसी रेफर किया गया।
घायल छात्र ने दो युवकों के नाम लिए
जिले के तरवां क्षेत्र के हसनपुर निवासी प्रांजल यादव (22) पुत्र शशिकांत यादव क्षेत्र के हसनपुर भरतीपुर गांव का निवासी है। रविवार खेत से लौटते समय बिजलीपुर हसनपुर गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी जो प्रांजल के चेहरे पर लगी। घायल छात्र ने दो युवकों का नाम लिया है। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये हैं। वहीं इस घटना के बारे में घायल युवक के पिता शशिकांत यादव का कहना है कि जिन युवकों ने गोली मारी है उनका घर एक किलोमीटर दूर है।
हालांकि पिता ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है। वहीं इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घायल युवक से जानकारी प्राप्त हुई कि इसके दो पूर्व के परिचित लड़कों ने गोली मारी है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना के कारण और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो,Blur image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें