फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित को चौकी इंचार्ज ने खूब पीटा और गाली देकर भगया,वीडियो वायरल

फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित को चौकी इंचार्ज ने खूब पीटा और गाली देकर भगया,वीडियो वायरल

बहराइच । जिले के मुर्तिहा कोतवाली इलाके के अमृतपुर पुरैना पुलिस चौकी का एक मामला सामने आया है.

चौकी पर फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित को चौकी इंचार्ज ने खूब पीटा और उसे गाली देकर भगया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फाइल फोटो 

बहराइच में फरियादी को पीटते चौकी इंचार्ज

वीडियो में फरियादी की पत्नी बीच बचाव करती नजर आ रही है. लेकिन कच्छा-बनियान पहने चौकी इंचार्ज अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा है. पीड़ित को गालियां देते हुए ताल-घूसों से पीट रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने एक्शन ले लिया. एएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम अमृतपुर पुरैना निवासी मनोज कुमार का मंगलवार को चाकापुरवा गांव निवासी कुछ लोगों से विवाद हो गया था.

मंगलवार की रात करीब 11 बजे मनोज शिकायत लेकर अमृतपुर पुरैना पुलिस चौकी पहुंचा. पीड़ित मनोज के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी. वहीं, चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव का कहना है कि मनोज ने उनसे अभद्रता की थी. इसलिए वह नाराज हो गए और राधेश्याम यादव ने मनोज की लात-घूसों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पत्नी ने बीच बचाव किया तो चौकी इंचार्ज राधेश्याम ने महिला को भी अपशब्द कहते उसे धक्का दे दिया. घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने युवक की पिटाई का वीडियो बना लिया. बुधवार को यह वीडियो वायरल हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साभार ईटीवी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने