रकम दोगुना करने के नाम पर 10 गांव के लोगों से कई करोड़ रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रकम दोगुना करने के नाम पर 10 गांव के लोगों से कई करोड़ रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ । बिलरियागंज में पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने 16 सितंबर को रकम दोगुना करने के नाम पर लगभग 10 गांव के लोगों से कई करोड़ रूपए की ठगी की थी। इस मामले में पीड़ित मोहम्मद शारिफ ने 13 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपियों ने लोगों से शेयर बाजार और पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से पैसा लगवाया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस
मामले की विवेचना कर रहे बिलरियागंज थाने के सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी को बिलरियागंज के अंडाखोर से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया जालसाज

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने