प्रदेश के 12 और शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर

प्रदेश के 12 और शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर

लखनऊ। प्रदेश के 12 और शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर होगी। राज्य सरकार इन नगर निकायों को अभियान से जोड़ने जा रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एन.आई.यू.ए) ने मिलकर अन्य साझेदारों के साथ इन शहरों की नदियों को निर्मल बनाने का बीड़ा उठाया है।

रिवर सिटीज एलायंस में इन शहरों को शामिल करने के बाद अब इस एलायंस में शामिल शहरों की संख्या बीस हो गई है।

गुरुवार को एक निजी होटल में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश की सफाई को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शहरों में नदियों की सूरत संवारने के लिये 'रिवर सिटीज एलायंस' योजना पीएम ने शुरू कराई है। यूपी सरकार भी इससे जुड़ी है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल निगम के एमडी बलकार सिंह के साथ कई जिलों का दौरा किया था। कानपुर, प्रयागराज में एसटीपी के निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।

इस कार्यशाला में आगरा, बरेली इटावा, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, कन्नौज, लखनऊ, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और झांसी के शहरी निकाय के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्त्रस्म में इन शहरों को 'रिवर सिटीज एलायंस का सदस्य बनाया गया। 'रिवर सिटीज एलायंस' में पहले से ही 8 शहर बिजनौर, अयोध्या, फर्रुखाबाद, कानपुर, मथुरा-वृन्दावन, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी शामिल हैं। 12 और शहरों के जुड़ जाने के बाद इनकी संख्या 20 हो गई है।

इन शहरों की इन नदियों पर होगा काम
आगरा, इटावा में यमुना, बरेली में रामगंगा, गाजियाबाद में हिंडन, गोरखपुर में रामगढ़ताल, राप्ति, रोहिणी, सरयू, जौनपुर, लखनऊ में गोमती, झांसी में बेतवा, कन्नौज में गंगा, मुजफ्फरनगर में काली, शाहजहांपुर में रामगंगा, सहानपुर में हिंडन नदी की सूरत बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने