15 हजार का इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी पर दर्ज हैं सात मुकदमें

15 हजार का इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी पर दर्ज हैं सात मुकदमें

आजमगढ़ । जनपद में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार को 15 हजार के इनामी गो- तस्कर को गिरफ्तार किया । जिले के अहिरौला थाने में उसके खिलाफ 6 मुकदमें दर्ज हैं। वह जौनपुर में गैंग चलाता है। उसकी पहचान बब्लू अंसारी के रूप में हुई है। उसने गोवंश की तस्करी और गोकशी से धन जमा किया है।

उसके खिलाफ अतरौलिया थाने केस दर्ज है। एसपी अनुराग आर्य ने आरोपी पर 15 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था।

आरोपी पर दर्ज हैं सात मुकदमें
अहिरौला थाने के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी रोशन सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर गोतस्करी और गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी पर सात गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को फरिहां तिराहे से हिरासत में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने