पुलिस अधीक्षक ने 18 पुलिस कर्मियों का किया तबादला,एक चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक ने 18 पुलिस कर्मियों का किया तबादला,एक चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

आजमगढ़ । एसपी अनुराग आर्य ने 18 पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया है। इस फेरबदल में पुलिस लाइन में तैनात 10 पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन फेरबदल में 11 इंस्पेक्टर हैं, जबकि 7 सब इंस्पेक्टर लेबल के पुलिसकर्मी हैं। जिले में कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए यह बदलाव किया गया है। लगातार जमीनी विवाद की शिकायतों के चलते फरिहां के चौकी इंचार्ज नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यहां सुल्तान सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन पुलिस कर्मियों का हुआ फेरबदल
आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने जिन पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया वह इस प्रकार हैं। इंस्पेक्टर यशवंत सिंह को क्राइम ब्रांच से कोतवाली भेजा गया है जबकि रफी आलम विशेष जांच से कंधरापुर थाने पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह को मॉनिटरिंग सेल से विशेष जांच प्रकोष्ठ में, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय प्रभारी डीसीआरबी से क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर शशिमौलि पांडेय को एंटी माफिया सेल से एंटी माफिया सेल डीसीआरबी, बृजेश कुमार यादव एंटी माफिया सेल से आईजीआरएस जनशिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है।

क्षितिज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, नदीम अहमद फरीदी इन सभी पांचों इस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में तैनात किया है। सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा सिंह को पुलिस लाइन से महिला सहायता प्रकोष्ठ अपराध, पुलिस लाइन में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह को फरिहां का चौकी इंचार्ज बनाया गया है जबकि फरिहां चौकी पर तैनात रहे नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर विजय नारायण पांडेय को पुलिस लाइन से थाना गंभीरपुर, सब इंस्पेक्टर मुक्तेश्वर यादव को पुलिस लाइन से थाना गंभीरपुर, सब इंस्पेक्टर सीताराम को थाना पवई से थाना जहानागंज और सब इंस्पेक्टर मान सिंह को पुलिस लाइन से थाना पवई भेजा गया है। साभार डीबी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने