आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने किसान को 20 दिन से बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसान रमेश यादव को 20 दिन से बंधक बनाया था और लगातार पीड़ित की पत्नी को फोन कर दो लाख रूपए की मांग कर रहा था।
इस मामले में पीड़िता ने चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपियों ने सात बिस्वा जमीन बिना पैसा दिए बैनामा करा लिया और पति को कहीं बंधक बनाकर छुपा दिया है। इसके साथ ही आरोपी लगातार फोन कर पैसे की मांग कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी।
तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी उमेश चन्द्र सिंह को आज सिधारी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बैनामा लेखक के रूप में रजिस्ट्री कार्यालय सिधारी पर पंजीकृत हूं और आरोपी संतराज यादव निवासी देवकली तथा सुनील कुमार यादव निवासी बरही को भली भांति जानता हूं। जो लोग बैनामा कराने के लिए मेरे पास आते रहते हैं तथा फायदे के लिए जमीन की मालियत कम दिखाने पर मुझे रूपये देते हैं।
इस प्रकरण में भी संतराज और सुनील, रमेश यादव को लेकर मेरे पास आये थे उस दिन लगभग तीन बज जाने के कारण मैने बैनामा न होने की बात बतायी तथा अगले दिन सर्वर डाऊन था। इसलिए बैनामा नहीं हुआ।
आरोपी ने बताया कि सभी लोग मेरे पास आते हैं तथा मैं बैनामा दूसरों के द्वारा लिखवाकर उन्हे उनकी फीस दिला देता हूं तथा धोखाधड़ी करके जो लाभ मिलता है वह मैं स्वयं ले लेता हूं। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें