गुरुग्राम। हरियाणा में 20 वर्षीय युवती को उसके दोस्त ने कथित रूप से बंधक बनाकर कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि युवती की शिकायत के मुताबिक, आरोपी की पहचान रसदुल के रूप में हुई है, जो पीड़िता के घर में किराए पर रहता था।
पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी और युवती दोस्त बन गए थे और व्यक्ति दूसरे घर में रहने चला गया था तब भी वे आपस में संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को व्यक्ति युवती को अपने कमरे में ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा, दो दिनों तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और अपने परिवार को आपबीती सुनाई जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। खेड़की दौला थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। साभार आईबीसी 24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें