भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 268 ट्रेनें हुई कैंसिल,यात्रियों को हुई खासी परेशानी

भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 268 ट्रेनें हुई कैंसिल,यात्रियों को हुई खासी परेशानी

दिल्ली । नववर्ष के एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 268 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.

The Trains which was cancelled yesterday

दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 31 दिसंबर को 268 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 268 में से 239 ट्रेनों को पूरी तरह के कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 23 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है 6 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे कोहरा, खराब मौसम पटरियों के मरम्मतीकरण जैसे कारणों को बताया है.

ये ट्रेनें हुई रद्द

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
1 01605 पठानकोट - जोगिंदर नगर
2 01620 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली
3 04030 फरुखनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला
4 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला - फरुखनगर
5 04042 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला
6 04319 स्पेशल लखनऊ - शाहजहाँपुर
7 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन
8 04384 जौनपुर जंक्शन- प्रयागराज संगम
9 04424 जींद-दिल्ली एक्सप्रेस जींद जंक्शन - दिल्ली जं
10 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ - अमृतसर जंक्शन
11 01634 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली
12 12034 शताब्दी नई दिल्ली - कानपुर सेंट्रल
13 2357 दुर्गियाना एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल - अमृतसर जंक्शन
14 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल - सीतामढ़ी
15 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़
ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस ( Train Cancelled today )

कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं. साभार एनएनटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने