जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के साथ 3 शातिर वाहन चोरों को मंगलवार भोर में गिरफ्तार किया है।
इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक
मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह ने सोमवार रात्रि/ मंगलवार भोर में मड़ियाहूं की पुलिस टीम द्वारा शिवपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर तीन वाहन चोर, तीन अलग- अलग मोटरसाइकिल से जौनपुर की ओर से मछलीशहर की तरफ आते समय मईडीह नहर मार्ग पर घेरा बन्दी कर फील्ड क्राॅफ्ट का प्रयोग करते हुए तीनो बाइक सवार को आवश्यक बल प्रयोग कर चोरी के तीन मोटरसाइकिल तथा एक 315 बोर तमंचा एवं एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की अन्य मोटरसाइकिल केडवारी मोड़ से बरामद की गयी। अभियुक्तगण से आवश्यक पूछताछ तथा उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । बरामद मोटरसाइकिल थाना लाइनबाजार, मुगराबादशाहपुर तथा मड़ियाहूँ से संबंधित है ।गिरफ्तार अभियुक्त में राजन सरोज पुत्र लालचन्द सरोज ग्राम अरुआवा थाना सिकरारा जौनपुर,अमरजीत पुत्र अवधेश कुमार नि. लौकरी परियावा थाना लाइन बाजार जौनपुर ,धीरज मिश्र पुत्र नागेश्वर प्रसाद मिश्र ग्राम बदौवा थाना मडियाहू ,जौनपुर शामिल है।इनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज है।इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। साभार हि.स।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें