जौनपुर। बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक पहुंचाने में एक घंटे से ज्यादा समय न लगे, सुरक्षित तरीके से वे स्कूल पहुंचे, जाम में फंसे भी तो ज्यादा देर न होने पाए इसके लिए सरकार ने करीब चार महीने पहले एरिया परमिट जारी करने का नियम बनाया।
उसके तहत 20 किलोमीटर तक ही चलने के लिए परमिट जारी किया जाना था। नियम दो महीने के भीतर लागू करना था, लेकिन जौनपुर जिले में यह कागजों तक सिमट कर रहा गया है। यहां महज 55 एरिया परमिट पर आठ सौ स्कूली वाहन दौड़ रहे हैं। बावजूद इसके अधिकारी मौन हैं।
क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाते हैं बस में
स्कूली वाहनों में नियम तो है कि निर्धारित सीट संख्या के अनुसार ही बच्चों को बैठाया जाना चाहिए, लेकिन यहां कई स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का मामला प्रकाश में आता है। कई बार तो अधिकारियों के दफ्तर के सामने से ही ऐसे वाहन गुजरते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। सोमवार को दीवानी तिराहा और जेल के समीप से गुजरने वाले दो स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए देखे गए। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें