देवरिया । 8 पशु तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। एक ट्रक में पशुओं को भर कर ये लोग बिहार ले जा रहे थे। उसी दौरान गुरुवार को पुलिस ने इन्हें दबोच लिया था।
थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद राजभर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सरया चौराहे से करीब दो सौ मीटर आगे सलेमपुर की तरफ एक महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी दिखी। पुलिस ने वाहन रोककर उसमें सवार लोगों की जांच पड़ताल की तो वह अपने को पशु तस्करी के कार्य में लिप्त होना स्वीकार किए। उन लोगों ने यह भी बताया है कि पीछे ट्रक में गोवंश पशुओं को लादकर हम लोग अलग-अलग स्थानों से खरीद कर मिलजुल कर बिहार होते हुए बंगाल को वध करने के लिए लेकर जा रहे हैं।
पुलिस ने ट्रक में देखा तो पशुओं के पैर आपस में बांध कर, ठूंस कर उन्हें क्रूरता पूर्वक लादा गया था। पुलिस ने इस कार्य में शामिल दोनों वाहनों के चालक सहित सभी लोगों को धारा 3 /5 ए,8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार लोगों में आजाद पुत्र चेतन आलमपुर थाना अहरौला जिला आजमगढ़ एवं एक ही गांव लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर के रहने वाले इजहार पुत्र जान मोहम्मद, तालिफ पुत्र अली रजा, सोहेल पुत्र इम्तियाज तथा रामनगर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर के रहने वाले मेराज पुत्र जलील, सिराज अहमद पुत्र मोहम्मद अली निवासी रुढ़ा थाना मालीपुर जिला अंबेडकरनगर, फूलपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के निवासी सादिक पुत्र गुफरान, महाराजपुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर निवासी सुरेश चौहान पुत्र स्व. रामसिंह शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई दीपक पटेल, कांस्टेबल आशीष गौड़, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल विशाल जायसवाल, कांस्टेबल सुशील मिश्रा, कांस्टेबल कमलेश यादव एवं कांस्टेबल सोनू यादव शामिल रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें