आजमगढ़ । जनपद में किन्नर से लड़के की शादी का मामला सामने आया है। जिले के महाराजगंज ब्लाक के भैरव बाबा मंदिर धाम में दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीने मरने की कसमें खाई। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली मुस्कान की डेढ़ वर्ष पहले मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी।
इस मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर किया और दोनों में बातें भी होने लगी। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे। इसके साथ ही डेढ़ वर्ष से वीरू और मुस्कान एक ही घर में रहने भी लगे थे। इसी बीच दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और दोनों ने एक दूसरे से विवाह करने का फैसला कर लिया। यही कारण है कि भैरव बाबा धाम पर सिंदूर दान कर अग्नि के सात फेरे लिए।
परिजनों को नहीं है कोई आपत्ति
एक दूसरे से विवाह करने के बाद वीरू राजभर ने बताया कि हमारे विवाह से हमारे परिजन खुश हैं। किसी को कोई आपत्ति नहीं है। आज हम लोगों ने महाराजगंज के भैरव बाबा को साक्षी मानकर विवाह कर लिया है। वहीं वीरू राजभर का कहना है कि हम लोग इस रिश्ते से खुश हैं।
मुस्कान का भी कहना है कि विगत डेढ़ वर्ष से हम लोग साथ रह रहे हैं और आज हम लोगों ने विवाह कर लिया। हम दोनों के परिजन खुश हैं। वहीं जिले में हुए इस विवाह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें