लखनऊ। वाराणसी जक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के चलते सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को 15 दिसम्बर तक मार्ग परिवर्तन करके चलाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। डा. अम्बेडकर नगर से 1 व 8 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
वापसी में कामख्या से 4 व 11 दिसम्बर, को कामख्या से प्रस्थान करने वाली 19306 कामख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। रक्सौल से 2, 7, 9 व 14 दिसम्बर, को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
आनन्द विहार टर्मिनस से 1, 6, 8 तथा 13 दिसम्बर, को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। रक्सौल से 4, 6, 11 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 2, 4, 9 तथा 11 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
रक्सौल से 1 व 8 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 7 व 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। साभार टीएम।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें