चूहे ने बिल्ली को सिखाया सबक,बिल्ली उल्टा पांव वहा से भागने को हुई मजबूर,देखे टॉम एंड जेरी जैसा वीडियो

चूहे ने बिल्ली को सिखाया सबक,बिल्ली उल्टा पांव वहा से भागने को हुई मजबूर,देखे टॉम एंड जेरी जैसा वीडियो

अजब गजब। बिल्ली और चूहे की दुश्मनी तो जगजाहिर है. बिल्लियां जहां चूहों को देखते ही उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़ती हैं, तो वहीं चूहे भी अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते फिरते हैं.

आपने टॉम एंड जेरी कार्टून तो देखा ही होगा, जिसमें चूहे और बिल्ली की भागमभाग देखने को मिलती है, लेकिन इस भागमभाग में कई बार बिल्ली को मुंह की भी खानी पड़ती है. नन्हा चूहा उसकी हालत खराब कर देता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. इस वीडियो में एक चूहा बिल्ली की हालत ही खराब कर देता है और उल्टा उसे ही वहां से भागने पर मजबूर कर देता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हा चूहा कैसे बिल्ली पर टूट पड़ा है और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. इस दौरान बिल्ली बार-बार उसे पंजा भी मारती है, लेकिन चूहा पीछे हटने का नाम ही नहीं लेता. वह बिल्ली के पीछे एकदम हाथ धोकर पड़ गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि बिल्ली भी उसे कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा रही, बल्कि वह सिर्फ अपने पंजे से चूहे के सिर पर मार रही है, ताकि डर के मारे वह वहां से भाग जाए, पर ऐसा लग रहा है कि चूहा अपने सिर पर कफन बांध कर आया है कि वह या तो बिल्ली को भगाकर रहेगा या फिर अपनी जान गंवाकर. खैर, चूहे को अपनी जान गंवाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि चूहा ही उस बिल्ली को इतना परेशान कर देता है कि वह खुद ही वहां से भाग निकलती है.

चूहे की 'दादागिरी'

इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप टॉम एंड जेरी की शरारत को भूल जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @cctv_idiots नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि 'अपने विरोधी को कभी कम मत आंको'.

महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि 'ये रियल लाइफ टॉम एंड जेरी हैं', तो कोई कह रहा है कि बिल्ली जरूर वेजिटेरियन होगी, तभी तो उसने चूहे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. साभार टीवी 9.

देखिए वायरल वीडियो 👇

https://twitter.com/cctv_idiots/status/1604916133529878530?t=WnmA7FfY6gO7XnMD56xrVg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने