जौनपुर। निपुण अभियान के तहत गणित और भाषा की क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण अध्यापकों को दिया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ विद्यालयों में पांचवीं कक्षा के बच्चे दो अंकों का गुणा और भाग नहीं कर पा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रायपुर के निरीक्षण के दौरान इसका पता चला। उन्होेंने शिक्षकों का वेतन रोक दिया है।
बीएसए ने मंगलवार को चार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। जांच में तीन विद्यालयों की स्थिति ठीक थी। छात्रों के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उसके बाद छात्रों से सवाल किए। मुंगराबादाशाहपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रायपुर में कक्षा पांच के तीन छात्रों से दो अंक का गुणा और भाग पूछा। छात्र सवाल हल नहीं कर करे सके। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। शिक्षकों को अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। प्रधानाध्यापक पिंकी गौतम, सहायक अध्यापक अरविंद त्रिपाठी, आकाश जायसवाल, अभिषेक कुमार और शिक्षामित्र ऊषा सिंह के वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सिकरारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मसीदा और सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय नगौली का भी निरीक्षण किए। नगौली में छात्रों की संख्या ठीक मिली। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। यहां अधिगम स्तर भी ठीक मिला, ऐसे में शिक्षकों की सराहना किए। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि विद्यालयों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। पठन-पाठन में लापरवाही करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने बच्चों संग चखा एमडीएम
बदलापुर । एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने मंगलवार को महराजगंज विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों संग बैठकर मध्याह्न भोजन का स्वाद भी लिया। एसडीएम जब विद्यालय में पहुंचे तो बच्चे मध्याह्न भोजन लेने के लिए बैठे थे। वे भी कतार में बैठ गए और एमडीएम चखा। मेन्यू के अनुसार चावल व सब्जी युक्त दाल बनी थी। उन्होंने कायाकल्प के कार्यों, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, अध्यापकों व छात्रों की उपस्थिति देखी। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें