ललितपुर। बेटियों के जीवन - शिक्षा - सुरक्षा के लिए कार्य करने वाली संस्था टीम मिशन बेटियाँ प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से प्रकृति वंदन कार्यक्रम कर रही है जिसके अंतर्गत जनपद ललितपुर की जिला संयोजिका उर्वशी साहू अपनी टीम के साथ पौधा वितरण कर आमजन में प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रही है इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जख़ौरा ब्लॉक् श्रीमान जमील अहमद को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता "जीत" ने जिला संयोजक ललितपुर उर्वशी साहू के साथ एक पौधा देकर टीम मिशन बेटियाँ के प्रकृति वंदन कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर नगर संसाधन केंद्र में शिक्षकों के प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकोँ प्रकृति संरक्षण के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि
यदि हम अपने आस-पास की प्रकृति को देखने की कोशिश करे तो हम पाएगे इसका अलग अलग स्वरूप हमें चारों तरफ से घेरे हुए हैं. कही विशालकाय पर्वत है तो कहीं कल कल बहती नदियाँ तो कही घने जंगल है तो कही सुनसान मरु भूमि । प्रकृति पूर्ण रूप से मनुष्य के लिए वरदान ही हैं जिसने मानव जीवन के लिए सम्पूर्ण संसाधन बिना किसी शुल्क के उपभोग करने के लिए प्रदान किये हैं लेकिन आज के समय में प्रकृति संरक्षण अनिवार्यता को भी हमें समझना आवश्यक है उन्होंने बताया टीम मिशन बेटियाँ कई बर्षों से बेटियों के हित के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित कर रह रही है जो निश्चित रूप से सराहनीय है । जिला संयोजिका उर्वशी साहू ने वृक्षों के महत्व को संस्कृत के श्लोक के माध्यम से बताया उन्होंने बताया की पुष्प-पत्र-फलच्छाया. मूलवल्कलदारुभिः।
धन्या महीरुहा येषां. विमुखा यान्ति नार्थिनः ॥ अर्थात
वे वृक्ष धन्य हैं जिनके पास से याचक फूल, पत्ते, फल, छाया, जड़, छाल और लकड़ी से लाभान्वित होते हुए कभी भी निराश नहीं लौटते। अंत में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता "जीत" ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान जमील अहमद जी प्रकृति वंदन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया । उपस्तिथ शिक्षकों में आदर्श रावत , अमन नामदेव , ARP ललिता खरे , अंकित सोनी , मंजुलता वर्मा , ममता जैन , हेमलता राजपूत , मनीष खरे, आदित्य एवं अनर्क शिक्षकगण माौजुद रहे ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें