संभल। शादी के मंच पर दूल्हे ने करीब 400 मेहमानों के सामने दुल्हन को चूम लिया, जिससे दुल्हन गुस्से से लाल हो गई और उसने शादी तक कैंसल कर दी. ये घटना उत्तर प्रदेश के संभल की है, जहां 29 नवंबर की रात जयमाल के बाद दूल्हा, दुल्हन को किस कर लेता है और नाराज होकर दुल्हन मंच से चली जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे ने जयमाला की रस्म होने के तुरंत बाद दुल्हन को सबके सामने किस कर लिया, जिससे दुल्हन काफी नाराज हो गई और उसने शादी रद्द करने का फैसला किया. 23 वर्षीय स्नातक दुल्हन ने कहा कि दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ लगी शर्त जीतने के लिए उसे चूमा और तब वह लड़के के कैरेक्टर को लेकर कन्फ्यूज हो गई.
दुल्हन ने पुलिस से की शिकायत
शादी कैंसिल होने पर दुल्हन, दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया, जहां लड़की ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने उसे गलत तरीके से छुआ भी था, लेकिन शुरुआत में उसने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था. दुल्हन ने आगे कहा कि, "जब उसने मुझे किस किया तो मुझे अपमान महसूस हुआ. उसने मेरे स्वाभिमान की परवाह नहीं की और कई मेहमानों के सामने मेरे साथ ऐसी बदतमीजी की."
दुल्हन ने कैंसल कर दी शादी
इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन दुल्हन ने शादी के लिए साफ मना कर दिया, जिसके बाद ये शादी टूट गई और सभी मेहमान अपने अपने घर लौट गए. पुलिस भी इस शादी को लेकर काफी असमंजस में दिखी. पुलिस ने बताया है कि, "तकनीकी रूप से इस दूल्हे दुल्हन की शादी हो चुकी है क्योंकि घटना के समय शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं. हालांकि, कुछ दिन इंतजार करने के बाद ही पुलिस कुछ तय कर पाएगी कि आगे क्या करना है.'साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें