भाई की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में शामिल छोटे भाई पर केस दर्ज

भाई की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में शामिल छोटे भाई पर केस दर्ज

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव में रविवार को भाई की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेट के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी छोटेलाल कनौजिया ने मंगलवार की दोपहर बाद थाने में तहरीर देकर कहा कि छोटे पुत्र संतोष कनौजिया रविवार की देर रात मामूली विवाद में बड़े पुत्र संजय पर चाकू से प्रहार कर दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल संजय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई संतोष कनौजिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर उनके छोटे पुत्र पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने