इंटर कॉलेज में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को गन दिखाकर धमकाने वाले आरोपी पर केस दर्ज

इंटर कॉलेज में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को गन दिखाकर धमकाने वाले आरोपी पर केस दर्ज

आजमगढ़ । जिले के चौक स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को लाइटर गन दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब बड़ी संख्या में बच्चे वेस्ली इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान मैदान में पहुंचे युवक ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों को धमकाना शुरू कर दिया। इस धमकी से बच्चे डर गए। हालांकि बच्चों को धमकाने का वीडियो किसी ने बना लिया जो कि अब लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी बच्चों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस बारे में जिले के सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने भी किसी तरह की अनुमति नहीं थी। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीओ सिटी गौरव शर्मा का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। युवक को हिरासत में ले लिया गया है, इसके साथ लाइटर गन बरामद कर जांच के लिए भेज दी गई है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने