मेरठ। प्रेम में बाधक बनने पर महिला ने प्रेमी (मुंह बोले भांजे) के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या कर दी। शक होने पर जब स्वजन ने युवक से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
इससे गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
भावनपुर थाना क्षेत्र के किनानगर गांव निवासी अनिल की शादी आठ साल पहले पूनम से हुई थी। अनिल मजदूरी करता था। उसके बड़े भाई बॉबी ने बताया कि पूनम ने गंगानगर के अम्हेड़ा गांव निवासी राहुल को रिश्ते में अपना भांजा बताकर अपने साथ रखा हुआ था। उनकी हरकतों पर स्वजन को पहले से ही शक था, इसलिए पिता करण सिंह ने पिछले दिनों राहुल को अपने घर जाने के लिए कहा था। इस पर पूनम ने विरोध किया था। इसके बाद किसी ने कुछ नहीं कहा।
घर में अनिल उसकी पत्नी और प्रेमी थे। सुबह अचानक पूनम के रोने की आवाज आई। पड़ोसी और पास में रहने वाले अन्य स्वजन पहुंच गए। पूनम से अनिल की मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि रात में अनिल अधिक शराब पीकर आए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद गांव में अनिल के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। अनिल के बड़े भाई ने बताया कि उन्होंने और अन्य स्वजन ने राहुल से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया, पूनम ने गला दबाया था, जबकि अनिल के हाथ पैर उसने पकड़े थे। तीन दिन पहले अनिल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। अनिल ने पूनम की पांच जनवरी तक हत्या करने की बात कही थी। रात में जब वह पूनम के पास पहुंचा तो उसने यह जानकारी दी थी, जिसके बाद हत्या की योजना बनाई थी। साभार डीएन360.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें