अधिशासी अधिकारी द्वारा अध्यक्ष समेत सभी सभासदों को किया गया सम्मानित

अधिशासी अधिकारी द्वारा अध्यक्ष समेत सभी सभासदों को किया गया सम्मानित

हाफ़िज़ नियामत,मछलीशहर

जौनपुर। मछलीशहर नगर के कृपाशंकर नगर में अधिशासी अधिकारी आवास प्रांगण पर 2017 में चुने गए नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने अध्यक्ष शबीना बानो और सभी सभासदों को शील्ड और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।नगर पंचायत में अध्यक्ष के अलावा 15 चुने हुए और 3 नामित सभासद सम्मानित हुये।

अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौड़ ने 2017 के निकाय चुनाव में विजयी अध्यक्ष और सभासदों द्वारा पूरे मन से नगर पंचायत का चहुमुखी विकास करने और हर वक्त विकास की सोच रखने की सराहना करते हुए एक नई पहल करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस दौरान सम्मान समारोह के मुख्यातिथि सीआरओ ने कहा कि आप लोगो के अथक प्रयास का ही नतीजा रहा कि नगर में हर जगह विकास की किरण पहुंची है।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कहा कि आप लोगो के प्रयास से ही नगर का विकास हो सका है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सभासद इस्तियाक अहमद और संचालन राजकुमार पटवा ने किया।इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासदों के अलावा नगर के सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने