बदायूं । यूपी के बदायूं के चर्चित गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज होटल स्वामी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया ! इस घिनौनी और शर्मनाक घटना को लव जेहाद कहें या कुछ और ! बरहाल इस मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और होटल स्वामी पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है !
उझानी के बदनाम गेस्ट हाउस भगवती पैलेस पर लम्बे अरसे से जिस्मफरोशी का घिनौना खेल चल रहा था ! बुधवार को गेस्ट हाउस में चार जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिदायत देकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया था वहीं गेस्ट हाउस संचालक अशोक थरेजा को चेतावनी देकर छोड़ दिया था ! अगले दिन फिर इसी गेस्ट हाउस पर पुलिस ने चार नावालिग जोड़ों को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और मामला तूल पकड़ गया ! बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हंगामा काटते हुए गेस्टहाउस सीज करने और होटल संचालक को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए ! कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि बदायूं के मोहल्ला सोथा निवासी साद फरशोरी अपने दो साथियों के साथ गेस्ट हाउस आया और गेस्ट हाउस में नावालिग छात्रा से अश्लील हरकतें करता पाया गया ! पुलिस के मुताबिक आरोपी साद छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर उसे कलमा पढ़ने और निकाह करने का दवाब बना रहा था ! पुलिस ने साद फरशोरी व ब्रजेश के खिलाफ धारा 364 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया ! इस घिनौनी वारदात को लव जिहाद कहें या कुछ और बरहाल इस पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और संचालक की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है ।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें