बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई,हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई,हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के हंसिया बिंद बस्ती के पास बृहस्पतिवार को बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। भदोही जिले के सुरियावां अभोली निवासी मनीष गौतम (35) और भैरव क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव में रिश्तेदारी में आए थे।

दोपहर में घर लौटते समय मियाचक निगोह मार्ग पर हंसिया बिंद बस्ती के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में मनीष गौतम की मौत हो गई, जबकि भैरव का इलाज चल रहा है। एसआई राजकुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने