जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में वार्डों के अनंतिम आरक्षण सूची गुरुवार की रात जारी कर दी गई। आरक्षण सूची देने के बाद जहां कई दावेदारों के चेहरे की खुशी थम नहीं रही थी तो कई दावेदारों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
चुनाव को लेकर यह दावेदार महीनों से जनसंपर्क कर माहौल बनाने में जुटे थे। ऐसे में इनके पास आपत्ति करने का अंति म मौका, कारण सही होने पर ही इनको राहत मिल पाएगी।
सभासद के आरक्षण की सूची आने पर सारे समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे है। नगर पंचायत शाहगंज के भठियारी टोला प्रथम से मकसूद हसन इस बार सभासद का चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे थे। यहां पर इनकी पत्नी सायरा बानो सभासद है। इनका कहना है कि उनके परि वार के सदस्य पि छले 27 साल सभासद होते आ रहे है।
पहला मौका होगा जब आरक्षण मानक के अनुरूप न होने से वह या उनका परि वार चुनाव लड़ने से वंचित होगा। वहीं अलीगंज द्वितीय वार्ड के सभासद नि जामुद्दीन को काफी नि राशा हाथ लगी है। इस बार उनका वार्ड अनुसूचित जाति महि ला हो गया है, ऐसे में वह चुनाव लड़ने से वंचि त हो गए है। उनका कहना है कि अगर सीट सामान्य होती है वह चुनाव लड़कर वि जयी होते और वार्ड का पांच वर्ष तक और वि कास कार्य कराते। आरक्षण जारी होने के बाद दावेदारों संबंधित पार्टियों के जिलाध्यक्ष संपर्क तेज कर दिए है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें