पांच माह के बकाया भुगतान को लेकर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठे, शीघ्र भुगतान का मिला आश्वाशन

पांच माह के बकाया भुगतान को लेकर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठे, शीघ्र भुगतान का मिला आश्वाशन

जौनपुर। उमानाथ सिंह राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में विगत पांच माह के बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्वस्थ कर्मियों को आश्वासन देकर प्रिंसिपल ने मनाया। मालूम हो कि मेडिकल कालेज परिसर में आउटसोर्सिंग पर 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी रखे गए हैं।

जिनका अगस्त माह से अब तक का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने दो दिन पहले शाहगंज - जौनपुर मार्ग जाम कर के विरोध प्रदर्शन किया था। मेडिकल प्रशासन व पुलिस विभाग के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बुधवार को ओपीडी समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल भवन में धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक उनका विरोध प्रदर्शन चला। जानकारी होने पर प्रिंसिपल प्रोफेसर शिवकुमार मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों को शीघ्र भुगतान कराए जाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने