महावीर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने जेवरात समेत नकदी पर किया हाथ साफ

महावीर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने जेवरात समेत नकदी पर किया हाथ साफ

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने जेवरात समेत नकदी उड़ा ली.  पीड़िता शादी समारोह में शामिल होने गई थी।  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी रमेश सिंह 25 नवंबर को परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गया था.  जब वह

वहां से लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिसमें से नगदी और जेवरात गायब हैं.  उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी और तहरीर के माध्यम से बताया कि अलमारी में रखे सामान में एक सोने की चेन, एक कान की बाली 5 सेट और एक हीरे की बाली और सोने की अंगूठी और दो चांदी की पायल, 10 नाक की कील और दो सोने की बालियां और पांच हजार रुपये हैं.  नगदी व अन्य कई चीजें गायब हैं।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने