एंटरटेनमेंट। दुनियां में टैलेंट भरा पड़ा है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं. अब सिंगर्स को ही ले लीजिए. प्रोफेशनल सिंगर्स को छोड़ दें तो दुनिया में ऐसे-ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें सिंगिंग का शौक होता है और अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
कई तो ऐसे भी हैं, जो किसी अन्य प्रोफेशन में हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरते रहते हैं. आपने आमतौर पर पुलिसवालों को चोरों के पीछे भागते, उन्हें पकड़ते या बंदूक आदि चलाते देखा होगा, लेकिन आजकल एक पुलिसवाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी खूबसूरत आवाज में अरिजीत सिंह का गाना गाते नजर आ रहा है.
पुलिसवाले ने ऐसा गाया है कि शायद सुनकर अरिजीत सिंह भी उसके फैन हो जाएं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की वर्दी पहने शख्स कितनी खूबसूरती से इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर 2' का गाना 'दिल संभल जा जरा' गा रहा है. उसकी आवाज में जैसे एक जादू सा है, जिसे सुनने के बाद आप बार-बार उसे सुनना चाहेंगे. उनकी खूबसूरत आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी पुणे की क्राइम ब्रांच में काम करता है, जिसका नाम सागर घोरपड़े है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने गाए गानों को शेयर करते रहते हैं, जिसे लोग भी खूब पसंद करते हैं.
देखिए पुलिसवाले का ये सिंगिंग वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/Cl1QRlpIMfK/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अपने इस सिंगिंग वीडियो को सागर घोरपड़े ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
कोई कह रहा है कि ये तो 'सुपर से भी ऊपर' है, तो कोई कह रहा है कि ये 'यादगार परफॉर्मेंस' है, यानी कुल मिलाकर लोगों को उनकी सिंगिंग खूब पसंद आ रही है. वैसे सागर घोरपड़े के इंस्टाग्राम पर और भी कई सिंगिंग वीडियोज हैं, जो बेहद ही लाजवाब हैं. यकीनन आप उनका गाना सुनकर आवाज के फैन हो जाएंगे. साभार टीवी 9.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें