टैक्स के नाम पुर यूपी रोडवेज ने बढ़ाया किराया, टैक्स का लगभग डबल कर रहे हैं वसूली

टैक्स के नाम पुर यूपी रोडवेज ने बढ़ाया किराया, टैक्स का लगभग डबल कर रहे हैं वसूली

वाराणसी।  वाराणसी-लखनऊ रूट पर किराया बढ़ा दिया है। जौनपुर, बदलापुर, सिंगरामऊ, ढकवा, चांदा, लम्भुआ और सुल्तानपुर का किराया 10 रुपये जबकि इससे आगे मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, हैदरगढ़, गोसाईगंज और लखनऊ का किराया 11 रुपये बढ़ा दिया गया है।

वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ राजमार्ग पर जौनपुर जिले के हौज (सिरकोनी-जफराबाद के बीच) गांव के पास पिछले दिनों टोल प्लाजा शुरू हो गया। इसके चलते रोडवेज की सामान्य और एसी बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया। जौनपुर से पहले के स्टॉपेज-बाबतपुर, पिंडरा, फूलपुर, त्रिलोचन महादेव, जलालपुर व सिरकोनी का किराया पूर्ववत है।

टैक्स दे रहे 595, वसूल रहे 1100
टोल प्लाजा पर बसों का पहले फेरे का टैक्स 395 रुपये है। वापसी में उन्हें 200 रुपये देना पड़ता है। दोनों फेरों में कुल 595 रुपया देना होता है। जबकि यात्रियों से 1100 मिल रहा है।

एक नजर किराए पर
बस स्टॉप पहले अब
जौनपुर 73 83
बदलापुर 111 121
ढकवा 130 140
लम्भुआ 154 164
सुल्तानपुर 180 190
मुसाफिरखाना 225 236
जगदीशपुर 251 262
लखनऊ 364 375
(यह सामान्य बसों का किराया है। जनरथ, शताब्दी, वोल्वो, पिंक व स्कैनिया ब्का किराया भी बढ़ा है।)

वाराणसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने कहा कि परिवहन निगम का सॉफ्टवेयर टोल टैक्स के हिसाब से किराया तय करता है। इसी हिसाब से किराये में बढ़ोत्तरी हुई है।

बता दें कि लखनऊ से नॉन स्टॉप बस सेवा 'राजधानी एक्सप्रेस' अगले माह से शुरू होगी। वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में यह बस सेवा नए साल के तोहफे के तौर पर जनवरी माह में शुरू हो जाएगी। प्रत्येक बस में 52-52 सीट्स होगी और यह बस नॉन एसी होगी। यह बस सेवा वाराणसी-लखनऊ, चंदौली-लखनऊ, सोनभद्र-मिर्जापुर-लखनऊ और अंतिम शक्तिनगर-विंध्यनगर-प्रयागराज-लखनऊ के रूट पर चलेगी और इसी क्रम में बस वापस भी लौटेंगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने