प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला करने वालें आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज

प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला करने वालें आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज

जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के जनौर निवासी एक शिक्षक के ऊपर बुधवार को हुए जानलेवा हमला में घायल शिक्षक के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुटी रही।

क्षेत्र के जनौर निवासी 51 वर्षीय जंग बहादुर यादव ईब्राहिमपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है । प्रतिदिन की तरह बाइक से बुधवार को भी विद्यालय जा रहे थे। विद्यालय से 200 मीटर पहले नहर पुलिया के पास अज्ञात लोगों ने रोक कर सरिया,डंडा और धार दार हथियार से प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शिक्षक का उपचार जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है । पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।जिसे लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने