जौनपुर । जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों को आश्वासन देकर लौटा दिया गया। ज्यादातर थानों में एकाध मामलों का ही समाधान हुआ।
ऐसे में पीड़ितों की समस्याएं जस की तस रह गईं।
बदलापुर थाने में शिकायती पत्र लेकर पहुंचे पटेरा गांव निवासी लाल देव ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर 17 जुलाई 2018 को हमारी जमीन की पत्थर गड्डी कराई गई है। पत्थर गड्डी के बाद उस पत्थर को पड़ोसियों द्वारा बार बार उखाड़ दिया जा रहा है। जिससे चक की मेड़बंदी नहीं हो पा रही है। अब तक तहसील दिवस, थाना दिवस पर तमाम शिकायती पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। वहीं जमीन से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी एवं बदलापुर निवासी रमेशचंद्र निगम ने कहा कि मार्च से अब तक कई प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। बताया कि ग्राम हकारपुर में अपनी जमीन पर मेड़बंदी करवाने के बाद बाउंड्री बनवाना चाहता हूं, लेकिन कुछ लोग बनने नहीं दे रहे। गौराबादशाहपुर थाने की भी रही। यहां तीन प्रार्थनापत्र आए।हालांकि यहां दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया। खेतासराय में फरियादियों की समस्या का समाधान त्वरित न होने पर वे निराश दिखे। यहां दह प्रार्थना पत्र आए। सभी जमीन से जुड़ रहे। इसमें से दो का ही निस्तारण हुआ। चमेला देवी निवासी एतमादपुर ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद समझा बुझा कर विवाद का निस्तारण कर दिया गया। बक्शा थाने में एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ। यहां सात में से तीन का समाधान हुआ।
नेवढ़िया में 11 बजे पहुंचे अधिकारी
नेवढ़िया थाना परिसर में शनिवार को तहसीलदार मडियाहूं रामसुधार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां अलग अलग गांव के फरियादी 10 बजे सुबह से ही थाने पर पहुंचकर संबंधित अधिकारी का इंतजार कर रहे थे। करीब 11 बजे तहसीलदार के पहुचने पर सुनवाई हुई। दो बजे तक कुल पांच प्रार्थना पत्र पहुंचे, जिसमें से तीन का ही निस्तारण हो सका। इसी तरह सरायख्वाजा थाना परिसर में थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला, पूर्वांचल चौकी इंचार्ज संतोष यादव की मौजूदगी में समस्या सुनी गई। यहां कुल पांच मामले आए, जिसमें से एक का समाधान हुआ। खुटहन में पांच मामले आए, जिसमें दो का समाधान हुआ। केराकत में पांच में से किसी का निस्तारण नहीं हुआ। मड़ियाहूं में नौ में से एक मामला का समाधान हुआ। मछलीशहर थाने में चार फरियादी निराश होकर लौटे। साभार ए.यू।
 |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें