जौनपुर । एक दिसंबर से एजे पैसेंजर ट्रेन को निरस्त होने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने यात्रियों के साथ शुक्रवार को जरौना रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए।
प्रयागराज संगम से सुबह छह बजे छूटने वाली व जौनपुर जंक्शन 9.15 बजे पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन को बिना किसी सूचना के अचानक निरस्त किए जाने से लोग नाराज हैं। इससे जिले में आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नाराज लोगों ने जरौना रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री, चेयरमैन, जीएम डीआरएम उत्तर रेलवे के समस्त रेल अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रेल यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया तो जरौना, कटवार, बरसठी, भन्नौर, बारीगांव नेवादा, मड़ियाहूं, सुदनीपुर, जफराबाद में प्रतिदिन प्रदर्शन करेंगे। साभार ए. यू।
![]() |
जज सिंह "अन्ना" फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें