स्कूल का ताला तोड़कर गैस चूल्हा सिलेंडर भगोला समेत तमाम समान ऊपर चोरों ने किया हाथ साफ, बोर्ड पर लिखा "मैं चोर नहीं"

स्कूल का ताला तोड़कर गैस चूल्हा सिलेंडर भगोला समेत तमाम समान ऊपर चोरों ने किया हाथ साफ, बोर्ड पर लिखा "मैं चोर नहीं"

जौनपुर। 'मैं चोर नहीं हूं...'प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे तो ब्लैक बोर्ड पर यह इबारत लिखी हुई थी। उनका माथा ठकना और उन्होंने रसोईघर में झांका तो वहां से अनाज और बर्तन नदारद थे।

खेल के सामान भी गायब थे। मामला धर्मापुर क्षेत्र के रत्तीपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकिया होला का है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश यादव ने बुधवार की सुबह जब वे पहुंचे तो उनके कार्यालय का ताला टूटा था। सूचना मिली कि कक्षा छह का भी ताला टूटा हुआ है। इन कमरों से तीन पंखे, पाइबर की 12 कुर्सियां गायब थीं। छठवीं कक्षा के ब्लैकबोर्ड पर लिखा था कि 'मैं चोर नहीं हूं...'। रसोईघर से भी गैस का चूल्हा, सिलिंडर, भगौना, 50 किलो चावल, 10 किलो आटा के अलावा स्पोर्ट्स किट गायब थी। उन्होेंने इसकी सूचना जफराबाद थाने को दी। सारा सामान गायब होने के कारण बच्चों को दोपहर भोजन नहीं परोसा जा सका। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने