नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झालावाड़ । जिले की डग पुलिस ने नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया. गंगधार डीएसपी प्रेमकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 दिसम्बर को थाना क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग किशोरी ने अपने रिश्तेदारों के साथ आकर बताया था कि उसके सौतेले पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की गई.

सौतेले पिता ने गत 3 माह में ही उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. जिस पर थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. मामले की जांच डीएसपी प्रेमकुमार ही कर रहे थे. जिन्होंने आरोपी पिता प्रताप सिंह पुत्र परबत सिंह निवासी पडासली थाना क्षेत्र डग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी डग थाना क्षेत्र का पुराना हिस्ट्रीशीटर है, जिसके पर पूरे के भी कई प्रकरण दर्ज मिले हैं. साभार जी मीडिया।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने