दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली,हंसते-हंसते लोटपोट हो गये डीआईजी, देखें वीडियो

दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली,हंसते-हंसते लोटपोट हो गये डीआईजी, देखें वीडियो

संतकबीर नगर। रायफल लोड करने के लिए कहा गया तो, संतकबीर नगर में दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली. इसे देखकर बस्ती रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज हंसते-हंसते लोटपोट हो गये.

संतकबीर नगर : बस्ती रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज ने मंगलवार को संतकबीरनगर के थानों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान खलीलाबाद थाना पहुंचे. उन्होंने इस थाने में पुलिसकर्मियों के हथियार देखें . उन्होंने वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पिस्टल, रायफल, टीयर गन समेत अन्य हथियार चलाकर दिखाने को कहा. इस दौरान कई पुलिसकर्मी रायफल में गोली नहीं डाल सके.

खलीलाबाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को हथियार चलाने का कितना ज्ञान है, इसका पता मंगलवार को डीआईजी के दौरे के दौरान चल गया. डीआईजी आर के भारद्वाज ने एक सब इंस्पेक्टर को बुलाया और हथियार चलाकर दिखाने को कहा. सब इंस्पेक्टर उनके सामने राइफल में नली में गोली डाल दी. उसकी इस हरकत पर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए. यह देखकर डीआईजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

डीआईजी ने कहा कि अगर पुलिसकर्मी गोली चलाना नहीं जानते और पिस्टल तक खोल नहीं पा रहे हैं तो सावधान रहें. ऐसी चूक पर उनकी जान भी जा सकती है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति के लिए प्रैक्टिस करने के लिए कहा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का मुंह से गोली चलाने और ठांय-ठांय की आवाज निकालने के लिए मजाक का पात्र बन चुकी है. 2018 में संभल में एक एनकाउंटर के दौरान जब पुलिसकर्मी का हथियार बेकार हो गया तो वह मुंह से ठांय-ठांय़ की आवाज निकालने लगा था.

गौरतलब है कि यूपी पुलिस इन दिनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर मशहूर हो चुकी है. पुलिस के दम पर ही यूपी में अपराधियों और मोस्ट वॉन्टेड के घरों पर बुलडोजर चल रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश से अपराध खत्म करने की बात पुलिस के बल पर ही करते है. ऐसे में सब इंस्पेक्टर का आर्म्स के प्रति अधूरा ज्ञान चर्चा का कारण बन गया है. साभार ईटीवी।

देखिए वायरल वीडियो 👇 साभार न्यूज 24.
https://youtu.be/bryrdCuOUD0

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने