शादी समारोह में दुल्हन ने डांस करते-करते बॉयफ्रेंड को लगाया गले,फिर भूल गई दूल्हे को, देखे वायरल वीडियो

शादी समारोह में दुल्हन ने डांस करते-करते बॉयफ्रेंड को लगाया गले,फिर भूल गई दूल्हे को, देखे वायरल वीडियो

अजब गजब। शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बता रहे हैं जो शायद अचानक हुई. जी हां, शादी में लोग खूब मस्‍ती करते हैं.

ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के किसी प्रोग्राम में तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाना बजता है. उसके बाद ऐसी घटना घटती है कि उसे वहां के लोग जिंदग भर भूला नहीं पाएंगे. आप खुद ही इस वीडियो में देख लीजिए.

तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाना, दूल्‍हा के लिए बना मजाक!

सोशल मीडिया की वजह से कई ऐसी घटनाएं वायरल हो जाती हैं, जिन्‍हें देखकर आप हंसी रोक नहीं सकते. कई बार तो इन्‍हें बाकायदा जानबूझकर रिकॉर्ड किया जाता है. ऐसी ही एक वीडियो पिछले 1-2 दिनों से वायरल हा रही है. ये वीडियो किसी शादी का है. जिसमें 'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा' गाना बज रह है. इस गाने पर दुल्‍हन अपने प्रेमी के साथ डांस कर रही होती है, लेकिन अचानक ही दुल्‍हन उस लड़के से गले लग जाती है और इस तरह उसके साथ लिपट जाती है कि उन्‍हें अलग करने के लिए एक महिला को आगे आना पड़ता है. पहले तो दुल्‍हन प्रेमी के साथ मजे से डांस करती है फिर दुल्‍हन डांस करते करते ही गले लग जाती है.

दोनों प्रेमी को याद आया प्‍यार

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक औरत दोनों को छुड़ाने की कोशिश करती है. वह दोनों को अलग करने के लिए आगे आती है, वहीं दोनों प्रेमी एक दूसरे से अलग होने को बिल्‍कुल तैयार नहीं दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है. जैकी यादव नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि इस शादी के सीजन में क्या क्या देखना पड़ रहा है. इसके अलावा एक मजेदार बात यह भी लिखी है कि, भाईयों जरा पता करो, दूल्हा जिंदा है या निकल लिया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों ने भी मजेदार रिएक्‍शन दिए हैं. साभार जी मीडिया।

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1603381345975119872?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने