एयर लाइन्स कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर इस ऐप्स को डाउनलोड कराकर ठगी करने वाले आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

एयर लाइन्स कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर इस ऐप्स को डाउनलोड कराकर ठगी करने वाले आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

आजामगढ़। 23 अगस्त 2021 को रविकांत यादव, मुबारकपुर आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में  प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एयर लाइन्स कस्टमर केयर से कॉल आया की तुम्हारी फ्लाइट कैंसिल हो गयी और उसने इसी बहाने  ऐनीडेस्क ऐप्स डाउनलोड कराकर मेरे बैंक खाते से 03 लाख 50 हजार रूपये निकाल लिए हैं। जिसकी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 12/2021 धारा 419,420 भादवि व 66 सी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु

अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से  दुमका व् देवघर झारखण्ड अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 03 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया.

अभियुक्तों  की गिरफ्तारी हेतु  अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ  से झारखण्ड राज्य जाने हेतु परमीशन प्राप्त कर साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ टीम को रवाना किया गया था.  दिनांक 08.12.2022 को   प्रकाश में आये अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के अभियुक्त 1- कलाम अंसारी पुत्र सलीम मियां ग्राम रघुआडीह थाना खागा देवघर झारखण्ड 2- राजा रजवार पुत्र मधु रजवार ग्राम गायीनंडीह सलदाह थाना खागा देवघर झारखण्ड 3- मो० राजा अंसारी पुत्र मो० शिराज अंसारी निवासी इंद्रा नगर पुराना दुमका थाना टाउन जिला दुमका झारखण्ड को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तत्पश्चात आरोपी को मु0अ0सं0 12/2021 धारा 419,420 भादवि व 66 सी आई0टी0एक्ट में  ट्रांजिट रिमांड लेकर मा0 न्यायलय सी.जी.ऍम. आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

पूछ-ताछ का विवरणः-
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त कलाम अंसारी व् राजा रजवार सोशल मीडिया पेजेज पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर फीड कर देते है  जिससे जब लोग गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर सर्च करते है तो इनके द्वारा फीड किये गये लोगो को  नंबर सर्व प्रथम दीखते है. तत्पश्चात ये सब कस्टमर की हेल्प करने के बहाने रिमोट सपोर्ट ऐप्स (Anydesk, TeamViewer) लोगो से डाउनलोड कराकर उनके बैंक खातो से रूपये दुसरे किसी के बैंक खातो में ट्रान्सफर कर निकाल लेते है. अभियुक्त  मो० राजा अंसारी लोगो से धोखे से पासबुक व् एटीएम कार्ड प्राप्त कर इन लोगो को देता था जिसमे पैसे ट्रान्सफर कर ये सब आपस में बाट लिया करते थे.

अभियुक्त का विवरण
1- कलाम अंसारी पुत्र सलीम मियां ग्राम रघुआडीह थाना खागा देवघर झारखण्ड
2- राजा रजवार पुत्र मधु रजवार ग्राम गायीनंडीह सलदाह थाना खागा देवघर झारखण्ड
3- मो० राजा अंसारी पुत्र मो० शिराज अंसारी निवासी इंद्रा नगर थाना टाउन जिला दुमका झारखण्ड
बरामदगी
मोबाइल फ़ोन – 03 अदद, सिम कार्ड- 08 अदद, एटीएम कार्ड – 03 अदद  
अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 14/21 धारा 419/420/467/468/471/120B भा0द0वि तथा 66 C साइबर क्राइम थाना आजमगढ़
गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विमल प्रकाश राय 2- उ०नि प्रमोद यादव 3- का० मनीष सिंह   5- का0 सभाजीत मौर्या
6- का० संजय कुमार  7- महिपाल यादव  - साइबर क्राइम थाना आजमगढ़।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने