जौनपुर । बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार देर शाम सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बदलापुर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी 40 वर्षीय योगेश कुमार यादव वार्ड नम्बर 14 से सभासद थे। वह तहसील कोर्ट में वकील भी थे। सोमवार देर शाम लगभग आठ बजे योगेश गांव में कुछ लोगों से बात कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि योगेश के सिर में गोली आर-पार हो गई थी। इधर, घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर और इंस्पेक्टर जोगेंद्र कुमार सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। देर रात तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही। योगेश बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उस पर कई मुकदमे दर्ज थे। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें