इंदौर । जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक घर में लाइट सुधारने आए इलेक्ट्रीशियन पर आरोप लगा है कि उसने घर के एक मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर में अब लड़के भी नहीं सुरक्षित
इंदौर में महिलाएं और बच्चियां तो दूर लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला इसकी बानगी है, जिसमें एक घर में काम करने आए एक इलेक्ट्रीशियन ने घर के एक बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना लिया. परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं के साथ हो रहे घिनौने अपराधों पर नकेल कसने के लिये पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना चंदन नगर क्षेत्र में हुए मासूम से कुकर्म (Misdemeanor With Minor Child) के अपराध के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मौका पाकर आरोपी ने दिया कुकर्म को अंजाम
चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया की कुकर्म का पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के हम्माल कालोनी का है, उन्होंने बताया कि एक परिवार ने सोहेल नामक इलेक्ट्रीशियन को बिजली ठीक करने के लिए बुलाया था. उसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर और घर में मौजूद बच्चे को अकेला देख उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और डरा धमकाकर फरार हो गया.
इसके बाद पीड़ित बच्चे ने तत्काल थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया और चंदन नगर में रहने वाले शकील के बेटे आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें