मां सीता का का व्यथा सुनाने का मार्मिक दृश्य देख प्रांगण में मौजूद लोगों की आंखें हुई नम

मां सीता का का व्यथा सुनाने का मार्मिक दृश्य देख प्रांगण में मौजूद लोगों की आंखें हुई नम

जौनपुर। नगर के मां कौशिल्या कान्वेंट स्कूल शकरमंडी का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मेंं बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।

इससे पहले संस्थापक कमला देवी, प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम के दरबार में उनके दोनों पुत्र लव व कुश पहुंचकर माता सीता की व्यथा सुनाने का मार्मिक दृश्य देख प्रांगण में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी। बावजूद इसके बाल मनुहार बच्चों के इस कला को देख तालियों से हौसला आफजाई किया। इस दौरान पहुंचे समाजसेवी रमेश शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस मौके पर कोआर्डिनेटर आशीष त्रिपाठी, चांदनी, चंद्रप्रताप, सुरेंद्र प्रताप, शीला, आंसू, शालू समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन शुभम व पीयूष ने किया।

विद्यालय उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा

जौनपुर। कलक्ट्रेट के निकट किड्स वर्ल्ड में शनिवार को विद्यालय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम मनीष कुमार वर्मा को करना था, लेकिन सम्पूर्ण समाधान दिवस में जाने के चलते सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने किया। सबसे पहले उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाया। इसके बाद छात्रों द्वारा लगाए गए स्टाल का फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रबंधक नूतन सिंह ने बुके व शाल भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है। मां जिस तरह से बच्चों को पालेंगी बच्चे उसी तरह ढलेंगे। उन्होंने बच्चों को शारीरिक स्वस्थता के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लाज के ड्रेस में थे। जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने पास बैठाए रखा था। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुसुम पाठक, सरिता दुबे, रीना दुबे,नीता सिंह, रंजना उपाध्याय, कल्पना श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह, शिखा सिंह, सुमित मौर्य व अन्य मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने