जौनपुर/प्रतापगढ़। घोड़ा बेचने जौनपुर गए कुंडा के युवक ने पिछले माह एक छात्रा को अगवा कर लिया। जौनपुर पुलिस आरोपित की तलाश में गुरुवार रात कुंडा आई। आरोपित घर पर नहीं मिला। उसके घरवाले भी फरार हैं।
छात्रा के परिजन लव जेहाद का आरोप लगा रहे हैं।
कुंडा बरई के कासिम और इरफान लॉकडाउन के दौरान घोड़ा बेचने जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में गए थे। वे वहां एक पेट्रोलपंप के पास रहने लगे। पास ही स्थित होटल पर भोजन करने के दौरान एक कर्मचारी से दोस्ती बनाई और उसके घर जाने लगे। इस दौरान बीए में पढ़ने वाली कर्मचारी की बहन से दोस्ती हो गई। 15 नवंबर को आरोपित ने छात्रा को अगवा कर लिया। छात्रा की मां के रिपोर्ट दर्ज कराने पर मड़ियाहूं पुलिस गुरुवार शाम कुंडा पहुंची। कुंडा पुलिस के साथ रात को आरोपित की तलाश में दबिश दी। साथ में छात्रा के परिजन भी मौजूद रहे। छात्रा के भाई ने बताया कि एक घंटे तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खोला गया। भीतर मौजूद महिला ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। शुक्रवार सुबह घर में ताला बंद कर सभी फरार हो गए। जौनपुर पुलिस के साथ आए छात्रा के भाई ने बताया कि लव जेहाद के मकसद से उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया गया। उसे बरगलाया गया है। उसने एक-दो बार अपना मोबाइल ऑन किया लेकिन बाद में बंद हो गया। कोतवाल उदयवीर सिंह ने बताया कि कुंडा बरई के दो लोग जौनपुर पुलिस के वांछित हैं। वहां की पुलिस उनकी तलाश में आई है। जौनपुर एसपी के पीआरओ ने बताया कि छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें