चालान का लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में यातायात पुलिस ने घर पर खड़ी कार पर हेलमेट ना लगाने के आरोप में किया चालान

चालान का लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में यातायात पुलिस ने घर पर खड़ी कार पर हेलमेट ना लगाने के आरोप में किया चालान

जौनपुर । चालान का लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में यातायात पुलिस ने सिकरारा थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार यादव की कार का चालान कर दिया। चालान तब किया गया जब शाम को करीब पांच बजे उनकी गाड़ी घर पर थी।

हद तो यह कि उन पर हेलमेट नहीं लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विनोद ने बताया कि करीब पांच बजे उनके मोबाइल पर कार के चालान का मैसेज आया। जब उन्होने चालान नंबर पर क्लीक करके विस्तृत जानकारी देखा तो पता चला कि उनकी कार का चालान इस लिए हुआ है कि चलाने वाला हेलमेट नहीं लगाया था। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

जबकि उस चालान के साथ फोटो बाइक की लगी है। इस संबंध में यातायात निरीक्षक द्वितीय सैय्यद हुसैन मुंतसीर ने बताया कि यदि ऐसा हुआ है वाहन मालिक यातायात पुलिस के कार्यालय में संपर्क करलें उनका चालान निरस्त करा दिया जाएगा। कभी-कभी तकनीकी समस्या के कारण ऐसा होता है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने