दो सप्ताह पहले बनी सड़क उखड़ने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दो सप्ताह पहले बनी सड़क उखड़ने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भूला, करनपुर, केवटली, नाभीपुर, बोधिपट्टी संपर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि बनने के दो सप्ताह के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है।

ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की गिट्टियां फिर से उखड़ने लगी हैं। कई वर्षों बाद गड्ढायुक्त सड़क से मुक्ति मिली थी। लेकिन घटिया निर्माण की वजह से एक बार फिर उन्हें गड्ढों से जूझना पड़ रहा है।

हरिहरपुर से नभीपुर तक करीब तीन किलोमीटर सड़क खराब थी। इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ने गड्ढामुक्त अभियान के तहत चयनित किया था। तीन किलोमीटर मार्ग का चयन विशेष मरम्मत के लिए हुआ था। लाखों रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू होते ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे।

इसके बावजूद ठेकेदार जल्दबाजी में घटिया काम कर सड़क का निर्माण पूरा कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण सत्येंद्र मिश्र, राहुल, कुलभूषण, पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी के जेई आद्यशक्ति राय का कहना है कि ऐसी कोई सड़क के निर्माण व पैचिंग का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। साभार ए. यू। साभार ए. यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने