रमाकांत यादव की बहू के खिलाफ नोटिस,हाजिर न होने पर होगी कुर्की,फरार है आरोपिता

रमाकांत यादव की बहू के खिलाफ नोटिस,हाजिर न होने पर होगी कुर्की,फरार है आरोपिता

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहीं आशा यादव के घर पर 82 की नोटिस चश्पा की है। जिले में मित्तूपुर में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में आशा यादव की दुकान से नकली शराब बरामद हुई थी। जेल जाने से बचने के लिए लगातार फरार चल रही हैं। 31 अगस्त 2022 को तत्कालीन पवई थाने के प्रभारी रत्नेश दूबे द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप में लिप्त होने के संबंध में आशा यादव पत्नी

स्वर्गीय अरविन्द यादव थाना दीदारगंज सहित छह अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की विवेचना फूलपुर थाने के प्रभारी अनिल सिंह कर रहे हैं। आशा यादव के विरूद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी के आदेशिक का तामिला हेतु अभियुक्ता आशा यादव उपरोक्त के घर पर जाकर डुगडुडी पिटवाकर समक्ष गवाहों के समक्ष नोटिस चश्पा की गई। एक महीने के भीतर यदि कोर्ट में समर्पण इनके द्वारा न्यायालय में सर्म्पण नही किया जाता है तो धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की जायेगी।

18 अगस्त को 13 लाख से अधिक की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
जिले के फूलपुर और पवई थाने की पुलिस ने 18 अगस्त 2022 को फरार चल रही आशा यादव की 13 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। आशा यादव विगत कई महीनों से फरार चल रही थी। आशा यादव लल्लन यादव की बहू हैं और लल्लन यादव सपा विधायक रमाकांत यादव के बड़े भाई हैं। पवई थाना के मैगना बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान आशा यादव पत्नी स्व.अरविंद की दुकान से अक्टूबर 2021 से अवैध शराब सरकारी रैपर लगाकर बेचे जाने पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। इस बात को लेकर आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद तीन अक्टूबर 2021 को आबकारी उपआयुक्त सहित आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर और प्रयागराज की संयुक्त टीम ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया था। 18 गाड़ियों के साथ चलाए गए इस चेकिंग अभियान के अन्तर्गत पवई क्षेत्र में आशा यादव की दुकानों में गड़बड़ी पाई गई थी। इन दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैनों ने इस बात को स्वीकार किया था कि यह दुकान आशा यादव की देखरेख में चलती है। जिसके बाद इस मामले में 136/21 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60 ए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पूर्व 82 के तहत नोटिस जारी की गई थी इसके बाद भी हाजिर न होने पर जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की।

इन संपत्तियों की हुई नीलामी
आशा यादव अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिप रही थी। न्यायालय के आदेश पर पवई थाने और फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर क्रमश: रत्नेश कुमार दूबे और अनिल सिंह ने ट्रैक्टर, बोलेरो सहित घरेलू सामानों, टीवी, कूलर, फ्रिज आदि सामानों की कुर्की की गई। इस कुर्की की कार्रवाई के दौरान परिवार के कई लोग उपस्थित रहे और पुलिस पर हाजिर कराने की बात भी कह रहे थे, पर प्रशासन ने इनकी एक नहीं सुनी।

जहरीली शराब कांड के बाद छापेमारी में लल्लन की आरा मशीन से मिली थी 19 पेटी बीयर
आजमगढ़ जिले में 21 फरवरी को माहुल में हुई जहरीली शराब कांड की घटना में लल्लन यादव की आरा मशीन से भी 10 पेटी बीयर प्रशासन ने छापा मारकर बरामद की थी। दीदारगंज थाना क्षेत्र में लल्लन यादव पुत्र श्रीपति यादव मुकदमा दर्ज किया गया था और एक अभियुक्त श्रीराम प्रजापति को गिरफ्तार किया गया था। श्रीराम प्रजापति के बयान के बाद 2 नाम सामने में आए थे। बरामद बीयर मितला प्रसाद पुत्र घूरपतरी निवासी निवासी सरावां दुकान ग्राम बिलारमऊ को आवंटित थी। हालांकि लल्लन यादव की उम्र ज्यादा होने और बीमारी के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया था। जहरीली शराब से हुई मौत के बाद लगातार प्रशासन द्वारा की जा रही छापेमारी के कारण फूलपुर पवई बार्डर के निकट विशेखा, कमल्दी, हाजीपुर, करौंजा, सैदपुर, गोधना नदी में जहरीली शराब बोलट नंबर 1 की बोतल तैरती नजर आईं थी।

रमाकांत के भांजे पर गैंगेस्टर, स्वयं भी जेल में
जिले में माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई 13 मौतों के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की थी। इसके साथ छह आरोपियों पर रासुका लगाया। खान बंधुओं की 75 लाख से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन सीज कर चुका है। मामले में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव पर गैंगेस्टर और रासुका की कार्रवाई के साथ रंगेश की संपत्तियों को भी जिला प्रशासन सीज कर चुका है। जहरीली शराब कांड की विवेचना में नाम आने के बाद सपा विधायक रमाकांत यादव भी जेल में बंद हैं। साभार डीबी।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने