कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर के सभागार में पदाधिकारियों को बृहस्पतिवार को शपथ दिलाई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी रामफेर उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा व महामंत्री लाल बहादुर यादव समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे और सबके भरोसे पर खरा उतरेंगे। अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा व मंत्री लाल बहादुर यादव ने कहा कि बार-बेंच के संबंधों को मधुर बनाया जाएगा। कोई भी कार्य सभी अधिवक्ताओं की सहमति से ही किया जाएगा।
उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, महामंत्री लाल बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री समारू राम प्रजापति, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश पाल, लेखा निरीक्षक शिवशंकर श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य उमानाथ यादव, धीरज कुमार सिंह, प्रदीप यादव, विशाल सिंह व कनिष्ठ सदस्य अजय कुमार प्रजापति, उग्रसेन यादव, भुवनेश कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, सजल कुमार विश्वकर्मा, हरकेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी शपथ ली। मुख्य अतिथि कन्हैया लाल श्रीवास्तव, दीवानी अधिवक्ता संघ जौनपुर के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जगत नारायण तिवारी, आनंद मिश्र, जयंती प्रसाद मिश्र, जीवन शंकर श्रीवास्तव, रविंद्र नारायण सिंह, बृजेश कुमार यादव, फूल चंद्र तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने