मौनी अमावस्या के मद्देनजर भारी कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर 19 से 23 जनवरी तक रोक,जाने रूट

मौनी अमावस्या के मद्देनजर भारी कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर 19 से 23 जनवरी तक रोक,जाने रूट

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के मद्देनजर शहर में भारी कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर 19 से 23 जनवरी तक रोक रहेगी। यह प्रतिबंध बुधवार रात से ही लागू हो जाएगा। जो 23 जनवरी की रात 12 बजे तक रहेगा।

जनपद सीमा के भीतर नो इंट्री प्वाइंटों से भारी कॉमर्शियल वाहनों को शहर क्षेत्र की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नो इंट्री पास वाले वाहनों पर भी लागू रहेगी। इन्हें पुलिस चौकी बम्हरौली, टीपी नगर तिराहा, सहसों चौराहा, फाफामऊ थाना,नवाबगंज बाईपास, हबूसा मोड़, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट, सोरांव बाई पास नो इंट्री प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा।

मौनी अमावस्या के लिए शहर से चलने वाली प्राइवेट बसों के संचालन की भी नई व्यवस्था 20 व 21 जनवरी को लागू होगी। इसके तहत मिर्जापुर व रीवा मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन नवप्रयागम/अरैल मोड़ तिराहे के पास से होगा। जौनपुर वाराणसी मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन ओल्ड जीटी मार्ग पर स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर तिराहे से होगा। अंदावा चौराहा से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।कानपुर मार्ग की प्राइवेट बसों का संचालन शेरवानी मोड़ के समीप नेहरू पार्क से होगा। शेरवानी मोड़ से शहर की तरफ प्रवेश पर रोक रहेगी। लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग की प्राइवेट बसें फाफामऊ पानी टंकी तिराहे से चलेंगी। फाफामऊ पानी टंकी तिराहा से शहर की तरफ उनके आने पर रोक रहेगी।

भारी वाहनों के लिए अंतरजनपदीय डायवर्जन

रीवा मार्ग की ओर से आने वाले ट्रकों को थाना घूरपुर, गौहनिया

मिर्जापुर मार्ग की ओर से आने वाले ट्रकों को रामपुर तिराहा

वाराणसी मार्ग की ओर से आने वाले ट्रकों को हबूसा तिराहा

जौनपुर मार्ग से आने वाले ट्रकों को सहसों तिराहा

प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले ट्रकों को सोरांव बाईपासलखनऊ मार्ग से आने वाले ट्रकों को नवाबगंज बाईपास

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहन यहां होंगे पार्क

मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में बने हेलीपैड पार्किंग के साथ प्लाट नंबर 17, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग, पांटून पुल वर्कशाप एवं गल्ला मण्डी दारागंज में पार्क करैंगे।

भीड़ अधिक होने पर यह होगी व्यवस्था मिर्जापुर, रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग

जौनपुर, वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार, त्रिवेणीपुरम पार्किंग

कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी कॉलेज, केपी कॉलेज, जीआईसी मैदान पार्किंग

लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मूकबधिर कॉलेज, भारत स्काउट, एमएनएनआईटी पार्किंग। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने