एक स्कूल की छात्राओं सहित 300 लड़कियों को अश्लील वीडियो और तस्वीरों के सहारे किया जा रहा है ब्लैकमेल

एक स्कूल की छात्राओं सहित 300 लड़कियों को अश्लील वीडियो और तस्वीरों के सहारे किया जा रहा है ब्लैकमेल

आगरा। एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आगरा के सिकंदरा स्थित एक स्कूल की छात्राओं सहित 300 लड़कियों को अश्लील वीडियो और तस्वीरों से किया जा रहा है.

पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिकंदरा क्षेत्र में स्कूली छात्राओं को करने वाला गैंग सक्रिय है. गैंग के पास छात्राओं की चैट, वीडियो और एडिटिड फोटो हैं. ऑडियो क्लिप और एक युवक का वीडियो मिला है. मुकदमा दर्ज कराने वाली संस्था के पदाधिकारी ने महिला आयोग में शिकायत की थी.


एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़िता सामने नहीं आना चाहतीं. उनके पास साक्ष्य हैं. धर्मेंद्र चौधरी नाम के युवक ने एक छात्रा को धमकाया था. उस पर मिलने का दबाव बनाया था. छात्रा ने उसकी कॉल रिकॉर्ड कर ली. जांच में पता चला कि वीडियो बनाए गए.

वीडियो में युवक ने कहा कि उनके साथी छात्रों को ब्लैकमेल करते हैं. पहले छात्राओं से दोस्ती करते हैं. उनसे चैट करते हैं. वीडियो कॉल करते हैं. बाद में उनकी चैट दूसरे युवक को दे देते हैं. सिकंदरा के इंस्पेक्टर आनंद साही ने बताया कि 300 लड़कियों पर शोषण का आरोप है, लेकिन एक भी पीड़िता अभी तक पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं आई है. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने